दिल्ली सर्राफा/ धनतेरस पर महंगा हुआ सोना, चांदी भी चमकी

0
193

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कल रात तेजी लौटने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को सोना 53 रुपये मजबूत होकर 46,844 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) पर बंद हुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 45 रुपये की तेजी के साथ 63,333 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver price today) हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,288 रुपये प्रति किलो बंद हुई थी।

दिल्ली सर्राफा बाजार में हफ्ते के पहले ही दिन सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोना करीब 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,673 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी प्रति तोला पर पहुंच गया है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 230 रुपये की गिरावट के साथ 63,014 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,244 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।