इस बार दीपावली पर मांग घटने से चीनी फीकी पड़ी

0
338

मुंबई। दीपावली उत्सव के बावजूद वाशिनाका में चीनी का थोक व्यापार काफी सुस्त होता जा रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली से पहले प्रमुख कन्फेक्शनरी उत्पादकों और निर्यातकों की मांग में भी 50 फीसदी की गिरावट आई है।

शुगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ऑनलाइन और होम डिलीवरी सेवाओं से चीनी के छोटे दुकानदारों की संख्या में 30 फीसदी की कमी आई है। सूत्रों के मुताबिक, खुदरा विक्रेताओं और अर्ध-थोक विक्रेताओं की नगण्य मांग के कारण थोक बाजार में चीनी की कीमतें मुश्किल से चल रही हैं। चीनी की कीमतों में तेजी की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।

वाशिनाका में छोटी गुणवत्ता वाली चीनी की कीमत लगभग 3500 और मध्यम गुणवत्ता (बड़े अनाज) की कीमत 3,700 रुपए चल रही है। जीएसटी अलग है । दिवाली उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रही है, इसलिए ऑनलाइन बिक्री को लेकर छोटे व्यापारियों में नाराजगी बढ़ रही है।

मुंबई शहर में चीनी की खुदरा मांग काफी सुस्त है। खुदरा बाजार के सूत्रों ने कहा कि चीनी कारोबार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ी समय-समय पर अनाज और किराने के सामान की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त या सस्ती चीनी की पेशकश करते हैं।

बॉम्बे शुगर मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोकभाई शाह ने बताया कि दिवाली चीनी खरीद का मौसम लगभग खत्म हो गया है, लेकिन एपीएमसी और खुदरा विक्रेताओं की बिक्री सबसे नीचे है। इससे संकेत मिलता है कि इस साल चीनी बाजार की दिवाली काफी धुंधली रहने वाली है।