भारत में बनी Vazirani Ekonk सबसे तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार

0
310

नई दिल्ली। देश में बहुत जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक सुरपरकार लॉन्च होने जा रही है। वज़ीरानी ऑटोमोटिव ने बीते साल 2018 में गुडवुड फेस्टिवल के दौरान अपने कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था, अब कंपनी भारत में बनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसे Ekonk नाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कंपनी इसे आगामी 25 अक्टूबर को पेश करेगी।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित नवनिर्मित NATRAX फेसिलिटी में इस कार की टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये देश की सबसे फास्टेस्ट यानी तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार होगी। इतना ही नहीं, ये अब तक की सबसे हल्की इलेक्ट्रिक कार होगी। जो कि इसके पिकअप को बेहतर बनाने में मदद करता है। Ekonk इलेक्ट्रिक कार का कुल वजन महज 738 किलोग्राम ही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 722Hp की पावर जेनरेट करता है।

Ekonk अपने विंड-चीटिंग एरोडायनामिक्स के साथ बेहतर रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। हालांकि ब्रांड ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि एकॉन्क सिंगल सीटर वाहन होगा या इसमें दो लोगों के बैठने की जगह होगी। लेकिन किनारों पर दिए गए ‘EK’ मस्कट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक सिंगल-सीटर कार हो सकती है। यदि नाम के अर्थ को समझें तो हिंदी में ‘EK’ का अर्थ एक होता है और ये स्पष्ट रूप से कार के नाम में भी देखने को मिलता है।

डिज़ाइन की बात करें तो कंपनी ने Vazirani Ekonk की कुछ टीज़र इमेज जारी की हैं। ये तस्वीरें कार के तेज टेलपीस पर कुछ प्रकाश डालती हैं, जिसमें फिन्ड टेल लाइट्स भी हैं। खैर, Vazirani Ekonk का एक और डिज़ाइन हाइलाइट इसका वेज-शेप्ड सिल्हूट होगा। अधिक जानकारी के लिए, हमें अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा जब कंपनी अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को प्रदर्शित करेगी।

फिलहाल इस कार के मैकेनिज्म, ड्राइविंग रेंज और बैटरी इत्यादि के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ये भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार है, जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था।