RBI ने देश की सबसे बड़ी बैंक पर लगाया 1.95 करोड़ का जुर्माना

0
344

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर एक करोड़ रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (SCB) पर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से यह जुर्माना इन बैंकों पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 47A (1) (c) के प्रावधानों के तहत लगाया गया है।

देश के सबसे बड़े बैंक पर एक करोड़ का जुर्माना लगाने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कारण भी स्पष्ट किया है। सेंट्रल बैंक की तरफ से कहा गया है कि यह कार्रवाई नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है। केन्द्रीय बैंक ने यह भी कहा कि बैंक के पास रखे गये ग्राहकों के खाते में एक जांच की गई और जांच संबंधित पत्राचार की जांच से पता चला कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने में तय समय सीमा का अनुपालन नहीं किया गया है।

सेन्ट्रल बैंक ने एक कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा था कि आखिर निर्देशों का पालन न करने पर उस पर जुर्माना क्यों ना लगाया जाये। बैंक ने द्वारा दिये गये जवाब के बाद RBI ने यह फैसला किया कि नियमों का पालन ना करने की वजह से जुर्माना लगाया जाये।