सेंसेक्स 514 अंक उछलकर 59 हजार, निफ्टी 17,550 के पार बंद

0
252

मुंबई। हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इसी तेजी के साथ सेंसेक्स 59,000 और निफ्टी 17,550 के ऊपर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स 514 पॉइंट चढ़कर 59,005 पर और निफ्टी 165 पॉइंट चढ़कर 17,562 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,630 पर और निफ्टी 17,450 पर खुला था

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर्स बढ़त के साथ और 6 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए। जिसमें बजाज फाइनेंस के शेयर में 4.94% और इंडसइंड बैंक के शेयर में 4.72% की तेजी रही। वहीं मारुति के शेयर में 2.54% की गिरावट देखने को मिली।

रियल्टी और मेटल शेयर्स ने बाजार में उड़ान भरी। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 5.57% और मेटल इंडेक्स 2.55% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा IT और फार्मा शेयर्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। 5.97% की तेजी के साथ JSW स्टील निफ्टी का टॉप गेनर बना

1,620 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए
BSE पर 3,401 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,620 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,606 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

BSE पर 321 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 169 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 30 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 321 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 209 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 525 पॉइंट गिरकर 58,491 पर और निफ्टी 188 पॉइंट गिरकर 17,397 पर बंद हुआ था।

पारस डिफेंस का IPO खुला
डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस का IPO खुल गया है। पहले ही घंटे में यह इश्यू 7 गुना भर गया। कंपनी इश्यू के जरिए 170.78 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपए प्रति शेयर तय किया है। निवेशक इस IPO में निवेश के लिए 23 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2021 को लिस्ट होंगे।