Redmi 10 Prime स्मार्टफोन 3 सितंबर को होगा भारत में लॉन्च

0
253

नई दिल्ली। Redmi 10 Prime स्मार्टफोन सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट से पहले कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कई बार टीज भी कर चुकी है। पिछले बार कंपनी के ग्लोबल VP मनु कुमार जैन ने इसके प्रोसेसर को टीज किया था और अब वे इस फोन का एक और टीजर लेकर आए हैं। मनु कुमार जैन ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए कन्फर्म किया कि रेडमी 10 प्राइम 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

सबसे हल्का फोन
दावा किया जा रहा है कि यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाला सबसे हल्का स्मार्टफोन होगा। ट्वीट में जैन ने यह भी बताया कि फोन स्टैंडर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ ही रिवर्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। शेयर किए गए टीजर में फोन का फोन के फ्रंट पैनल को भी देखा जा सकता है। टीजर देखकर कहा जा सकता है कि फोन का में कंपनी पतले बेजल्स के साथ पंच-होल डिस्प्ले ऑफर करने वाली है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन को रेडमी 9 प्राइम के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च करने वाली है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन में पिछले वेरियंट के मुकाबले काफी सुधार देखने को मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन को कंपनी नए डिजाइन के साथ पेश कर सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि यह फोन फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाले 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास ऑफर कर सकती है। रेडमी 10 प्राइम को कंपनी 6जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। अफवाह है कि इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक डेप्थ या मैक्रो सेंसर ऑफर कर सकती है।