नई दिल्ली/ कोटा। अनिवार्य हॉलमार्किंग की समस्याओं को लेकर शनिवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर रास्ता निकला। साथ ही छोटे ज्वेलर्स के जेवर को अनिवार्य रूप से तुरन्त हॉलमार्क करने का निर्देश भी विभागीय मंत्री ने दिया।
श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने बताया कि अनिवार्य हॉलमार्किंग की समस्याओं को सुलझाने के लिए दिल्ली स्थित मानक भवन में उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री पीयूष गोयल व बीआईएस के अधिकारियों के साथ देश भर के प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोरा भी शामिल हुए और सभी सर्राफा व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।
उन्होंने बताया कि हॉलमार्किंग करवाने में आ रही परेशानियाें को श्री सर्राफा बोर्ड ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष रखा था। बिरला ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल की बीआईएस के डीजी से वार्ता भी करवाई थी।
जेवर की हॉलमार्किंग प्राथमिकता के आधार पर होगी
सरकार व बीआईएस के अधिकारियों ने सर्राफा व्यापारियों की प्रमुख मांग को मानते हुए सभी हॉलमार्किंग सेंटर को आदेश दिया कि छोटे ज्वेलर्स के जेवर को अनिवार्य रूप से तुरन्त हॉलमार्क किया जाए। 1-10 पीस तक की लॉट को एक्सआरएफ बेस हॉलमार्क किया जाएगा। उनके जेवर का हॉलमार्क प्राथमिकता के आधार पर होगा। विचित्र ने बताया कि हमारी मांग कि हॉलमार्किंग के समय हुई गलती को सुधारने के लिए पोर्टल पर एडिट बटन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर भी सकारात्मक संकेत
सर्वर को क्लाउड पर डालने का आदेश
उन्होंने बताया कि विभागीय मंत्री ने सर्वर के डाउन होने की समस्या की वजह से हॉलमार्किंग में होने वाली देरी को गम्भीरता से लिया। उन्होंने सर्वर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए इसको क्लाउड पर डालने का आदेश दिया। विचित्र ने बताया कि सरकार ने यह स्पष्ट किया कि एचयूआईडी केवल सेंटर और निर्माता के बीच ही सीमित रखी गई है। इसको किसी भी रिटेलर के द्वारा पोर्टल पर ट्रान्सफर नहीं करना है। न ही इसके लिए कोई सरकारी आदेश जारी हुआ है।
एचयूआईडी का ब्यौरा ज्वैलर को नहीं रखना
उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्वेलरी की एचयूआईडी का ब्यौरा किसी भी ज्वैलर को नहीं रखना है। मिक्स लॉट के जेवर व न्यूनतम एक पीस को हॉलमार्क कराने के लिए मांग की गई। जिस हेतु आवश्यक सुधार करने व कानून में यथोचित बदलाव की मांग स्वीकार की गई। हॉलमार्क युक्त जेवर में ग्राहक की पसन्द के अनुसार बदलाव में छूट की मांग पर पांच ग्राम तक की छूट पर सहमति प्रदान करने की सहमति हुई। परन्तु व्यापारियों ने इसको ग्राहक की पसन्द के अनुसार करने की मांग की। निर्माता अपना हॉलमार्क सेंटर लगा सकते हैं, इस पर मंत्री जी ने सहमति दी।
पुराने स्टॉक पर हॉलमार्किंग करवाने की तय अवधि बढ़ेगी
विचित्र ने कहा कि बैठक में सरकार ने साफ कहा कि अभी पुराने स्टॉक पर हॉलमार्किंग करवाने की कोई तारीख तय नहीं की है। व्यापारियों की मांग के अनुसार अभी इसे दो तीन महीने बढ़ाया जा सकता है।