कोटा में 23 अगस्त को खुला रहेगा सर्राफा, स्वर्णकार बाजार

0
987

कोटा। जिले में 23 अगस्त को सोने- चांदी की दुकानों पर विधिवत कारोबार चालू रहेगा। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के 23 अगस्त को सांकेतिक बंद का विरोध करते हुए सर्राफा बाजार से जुड़ी हुई कोटा जिले की सभी सर्राफा एवं स्वर्णकार संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिव ने एक सामूहिक बैठक कर कारोबार बंद नहीं रखने का निर्णय लिया है।

श्री सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र, सचिव विवेक कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, श्री थोक सर्राफा विक्रेता व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष अरुण जैन, सचिव निर्मल जैन, श्री स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी, सचिव राजेंद्र सोनी, कोटा सर्राफा एसोसिएशन रामपुरा के अध्यक्ष भगवान लड्डा, सचिव लेखराज गौतम, न्यू कोटा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व पार्षद जितेन्द्र सोनी एवं श्री चौथमाता स्वर्ण रजत व्यापार समिति के अध्यक्ष आत्मदीप आर्य सोनू, सचिव रामचरण सोनी ने संयुक्त बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने साफ कह दिया है कि हॉलमार्क में एचयूआईडी लागू रहेगी।

इस कानून में आ रही परेशानियाें को हम लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से सरकार से दूर कराने का प्रयास कर रहे हैं। आगे भी कोई दिक्कत आती है तो सरकार तक वह समस्याएं पहुंचाई जाएगी। फिर इस तरह हड़ताल करने का कोई औचित्य नहीं है।