ई टिकट दलाल से 3.40 लाख कीमत के 800 टिकट जब्त

0
413

कोटा। कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल (RPF) ने भरतपुर में छापा मार कार्रवाई की है। टीम ने ई टिकिट दलाल को पकड़ा है। उनके पास से 3 लाख 40 हजार की लागत के 800 ई टिकट जब्त किए है। आरोपी शेर सिंह (35) निवासी फतेहपुर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान अजय ई-मित्र (सेवर) से कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, सीपीयू, डोंगल समेत सभी रिकॉर्ड जब्त किया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि रेल प्रशासन की सूचना पर भरतपुर जिले के सेवर में छापा मारकर ई टिकटों के अवैध दलालों पर शिकंजा कसा है। RPF की सीआईबी कोटा द्वारा पकड़ा गया ये आरोपी 11 व्यक्तिगत यूजर आईडी का अवैध तरीके से यूज कर रहा था।

अपने कंप्यूटर से रेल टिकट बनाकर ई टिकटिंग का गोरखधंधा कर रहा था। रेल सुरक्षा बल की इस टीम में आईपीएफ राजीव खरब, एसआईपीएफ धर्मेंद्र कुमावत, एसआईपीएफ भूपेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार मलिक, रणवीर सिंह, कॉन्स्टेबल अमर सिंह, शीशराम गुर्जर शामिल थे ।