बाजार रिकॉर्ड हाई पर; सेंसेक्स 56,000 और निफ्टी 16,650 के पार

0
405

मुंबई। शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 56,073.31 और निफ्टी 16,691.95 पर खुला। इसी के साथ बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 56,060 पर और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 16,675 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। जिसमें HDFC बैंक के शेयर 2% और HDFC के शेयर 1% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

बाजार को बैंकिंग और FMCG शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। HDFC बैंक के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं जुबिलेंट फूड के शेयर 4% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

बाजार में तेजी के कारण

  1. जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर 11.16% रही
  2. जुलाई में रिटेल महंगाई दर 5.59% रही
  3. फॉरेक्स रिजर्व पहली बार 620 अरब डॉलर के पार पहुंचा
  4. देश में वैक्सीनेशन बढ़ने से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है
  5. बाजार में कैश फ्लो भी लगातार बढ़ रहा है
  6. जून तिमाही में कंपनियों के अच्छे नतीजे रहे

BSE पर 2,221 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,281 शेयर्स बढ़त के साथ और 860 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 241.66 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 और निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 16,614.60 पर बंद हुआ था।