नई दिल्ली। Realme GT सीरीज भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो हैंडसेट- Realme GT 5G और Realme GT Master Edition लॉन्च करने वाली है। रियलमी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये फोन तीन कलर ऑप्शन और दो वेरियंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में आएंगे।
इतना ही नहीं, इस रिपोर्ट में नई सीरीज के मास्टर एडिशन की कीमत के बारे में भी अहम जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि रियलमी GT मास्टर एडिशन की कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी और हो सकता है कि इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: इस सीरीज के दोनों हैंडसेट्स में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा और यह पतले बेजल्स के साथ आएगा। GT 5G को कंपनी डैशिंग सिल्वर, डैशिंग ब्लू और रेसिंग येलो कलर में पेश करेगी। वहीं, मास्टर एडिशन लूना वाइट, कॉसमॉस ब्लैक और वॉएजर ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा।
दोनों स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। प्रोसेसर की जहां तक बात है, तो GT 5G में आपको स्नैपड्रैगन 888 और मास्टर एडिशन में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी दोनों हैंडसेट्स में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा ऑफर करने वाली है।
कैमरा:इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए GT 5G में कंपनी 16 मेगापिक्सल और मास्टर एडिशन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देगी।
बैटरी : कंपनी इनमें 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ GT 5G में 4500mAh और मास्टर एडिशन में 4300mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। ओएस की जहां तक बात है तो ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेंगे।