दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन, सीपीओ तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

0
470

नयी दिल्ली । विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन के भाव सुधार के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि रात को शिकॉगो एक्सचेंज में चार प्रतिशत की तेजी रही। मलेशिया एक्सचेंज बंद रहा। विदेशी बाजारों की तेजी से स्थानीय तेल-तिलहनों के भाव में भी मजबूती रही। सोयाबीन के अलावा सरसों तेल-तिलहन, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) एवं पामोलीन के भाव सुधार के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर जुलाई महीने के मुकाबले अगस्त में सोयाबीन का स्टॉक कम हुआ है। जुलाई में सोयाबीन का विश्वस्तर पर स्टॉक नौ करोड़ 46.5 लाख टन था जो अगस्त में घटकर नौ करोड़ 13.7 लाख टन रह गया है। इससे अमेरिकी बाजार में तेजी रही और इसका असर घरेलू बाजार में सोयाबीन तेल-तिलहनों के भाव पर दिखा जो सुधार के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सहकारी संस्थाओं के पास सरसों का स्टॉक नहीं है जो थोड़ा बहुत स्टॉक है भी वह किसानों के पास है जो रोक-रोक कर बाजार में माल ला रहे हैं। सलोनी, आगरा, राजस्थान के कोटा में सरसों दाना का भाव जो पहले 8,450 रुपये क्विन्टल था वह बढ़कर 8,550 रुपये क्विन्टल हो गया है।

उन्होंने कहा कि घरेलू त्योहारी मांग के कारण सरसों तेल-तिलहनों के भाव मजबूती के साथ बंद हुए। मांग बढ़ने के कारण सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव भी सुधार दर्शाते बंद हुए। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,975 – 8,025 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।मूंगफली – 6,495 – 6,640 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,275 – 2,405 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,555 -2,605 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,640 – 2,750 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,100 – 17,600 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,800 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 12,120 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,400 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,750 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,650 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 9,000 – 9,025, सोयाबीन लूज 8,700 – 8,750 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।