6 फीसदी मंदी का सर्किट लगने से कोटा मंडी में सोयाबीन 400 रु. फिसली

0
603

कोटा। NCDEX पर छह फीसदी मंदी का सर्किट लगने से भामाशाह कृषि उपज मंडी में सोमवार को सोयाबीन 400 रुपये गिर गई। सरसो भी 50 रुपये प्रति क्विंटल मंदी रही। लिवाली निकलने से धनिया 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया । लहसुन 300 रुपये प्रति क्विंटल ऊंचा बोला गया।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार सोयाबीन का अगस्त वायदा 574 रुपये घटकर 9005 रुपये, सितम्बर वायदा 517 रुपये घटकर 8104 रुपये और अक्टूबर वायदा 301 रुपये टूटकर 6144 रुपये और नवम्बर वायदा 225 रुपये फिसलकर 5980 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।

अगस्त और सितम्बर वायदा में छह फीसदी मंदी का सर्किट लगा।मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब 20 हजार बोरी की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेंहू मिल क्वालिटी 1675 से 1741 एवरेज,1741 से 1851 बेस्ट 1851 से 1941 मक्का 1781 ज्वार 1400 से 153 जो 1899 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया बादामी 6500 ईगल 6700 लहसुन 1800 से 8000 मैथी 6300 कलोंजी 19000 ग्वार 4031 रुपये रहा।

सोयाबीन 6500 से 9350 सरसों 6550 से 7000 अलसी 7600 तिल्ली 9000 अंडोली 4350 रुपये प्रति क्विंटल। चना चना देशी 4600 काटीया 4480 मोटा विशाल 4350 से 4551 डंकी 3800 से 4300 मूंग हरा 6300 उडद 2000 से 6570 रुपये प्रति क्विंटल।