नई दिल्ली। Oppo ने स्मार्टफोन्स के लिए डिवेलप की गई नेक्स्ट जेनरेशन अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नॉलोजी को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नॉलोजी की मदद से स्मार्टफोन में शानदार स्क्रीन एक्सपीरियंस के साथ बेहतरीन इमेज क्वॉलिटी मिलेगी। कंपनी के अनुसार इस टेक्नॉलोजी के लिए कई नए इनोवेशन की जरूरत पड़ी। यह सही ढंग से काम करे इसके लिए कंपनी को हर पिक्सल की साइज को कम करने के साथ ही ट्रांसपैरंट वायरिंग मटीरियल और 1-टू-1 पिक्सल सर्किट ड्राइविंग का इस्तेमाल करना पड़ा। कंपनी ने इस अंडर-स्क्रीन कैमरा वाले एक डिवाइस का प्रोटोटाइप भी शेयर किया है, जिसमें फोन के फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस को दिखाया गया है।
कंपनी काफी टाइम से डिस्प्ले में दिए जाने वाले सेल्फी कैमरा को नॉच और पंच-होल से हटाने के लिए काफी कोशिश कर रही है। कुछ कंपनियों ने यूजर्स को फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देने के लिए पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऑफर करने लगी है। हालांकि, इससे डिवाइसेज भी थोड़े भारी होने लगे। पॉप-अप कैमरा के साथ दिक्कत यह भी आ रही थी कि लंबे समय तक यूज करने और गंदगी जमने से पॉप-अप सेल्फी कैमरा की फंक्शनिंग में थोड़ी दिक्कत आ जाती है।
पॉप-अप कैमरा की इस दिक्कत से निजात पाने का सबसे सही इलाज अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप ही था और ओप्पो ने इसीलिए अपनी इस टेक्नॉलोजी को डिवेलप करना शुरू किया। ओप्पो ने इस डिवाइस के प्रोटोटाइप को 2019 में ही तैयार कर लिया था। इसमें सेल्फी कैमरा के ऊपर की स्क्रीन के लिए बेहद ट्रांसपैरंट मटीरियल का इस्तेमाल किया गया था और इसके पिक्सल अरेंजमेंट भी अलग थे।
उस वक्त कंपनी का यह डिवाइस मार्केट में कमर्शियली लॉन्च नहीं हो पाया, लेकिन अब कंपनी ने अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन अंडर-स्क्रीन टेक्नॉलोजी का ऐलान कर दिया है। इस टेक्नॉलोजी के जरिए कंपनी यूजर्स को बेस्ट फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस और बेहद क्लियर इमेज क्वॉलिटी ऑफर करने वाली है। कंपनी ने क्लियर पिक्चर क्वॉलिटी ऑफर करने के लिए पिक्सल के संख्या को घटाने की बजाय उनके साइज को छोटा किया है।
कंपनी ने अंडर-स्क्रीन कैमरा से लैस एक स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप की तस्वीरों को शेयर किया है। शेयर किए गए फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें कंपनी ने किसी मोटराइज्ड पार्ट का इस्तेमाल नहीं किया है। ओप्पो ने जिस फोन के फोटो को शेयर किया है, उसमें सेल्फी कैमरा को ढूंग पाना लगभग मुश्किल है। कंपनी इस फोन को कब तक रिलीज करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। कंपनी ने कहा कि वह इस टेक्नॉलोजी को और बेहतर बनाने की दिशा में रिसर्च और डिवेलपमेंट को जारी रखेगी।