चौतरफा खरीदारी से सेंसेक्स 209 अंक उछलकर 52,600 के पार बंद

0
628

मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। चौतरफा खरीदारी से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 209.36 अंकों (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 69.05 अंकों (0.44 फीसदी) के उछाल के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ।  पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एसबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आजफार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी गिरावट पर बंद हुए। वहीं मेटल, आईट, पीएसयू बैंक, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विस और रियल्टी बढ़त पर बंद हुए।

हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 224.86 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 52668.57 के स्तर पर खुला। निफ्टी 70.60 अंकों (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 15780 के स्तर पर खुला था।