नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला रुख देखा गया। बीएसई का सेंसेक्स 12.81 अंकों की तेजी के साथ 41,945.37 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.15 अंकों की गिरावट के साथ 12,352.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,063.93 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर भी बनाया।
अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के ट्रेड डील के बाद सेंसेक्स ने गुरुवार 16 जनवरी 2020 को पहली बार 42,000 का आंकड़ा पार किया था। इंट्राडे कारोबार में गुरुवार को भी सेंसेक्स ने 42,059.45 का और निफ्टी ने भी 12,389.05 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया था। इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 41,952.63 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर और निफ्टी भी 12,362.30 के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था।
भारती एयरटेल सेंसेक्स का टॉप गेनर
सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सर्वाधिक 5.47 फीसदी तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज दो फीसदी से अधिक और सन फार्मा एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 2.46 फीसदी गिरावट रही। भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सेन एंड टुब्रो एक फीसदी से अधिक लुढ़के।
ऊर्जा शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी
बीएसई के ऊर्जा सेक्टर में सर्वाधिक 1.79 फीसदी तेजी रही। स्वास्थ्य और आईटी सेक्टर भी एक फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में सर्वाधिक 0.78 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.54 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.42 फीसदी तेजी रही।