नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के साथ मिलकर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET 2024 को आसान बनाने की कोशिश की गई है। दरअसल पिछले दो साल में ऐसी कई खबरें आती रही हैं जहां सीयूईटी एग्जाम में छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। ज्यादातर तकनीकी कारणों से। उन्हें ध्यान में रखते हुए CUET UG 2024 में कई बदलाव किए गए हैं। परीक्षा से सीयूईटी क्वेश्चन पेपर तक में।
सीयूईटी यूजी में क्या-क्या बदला है
सीयूईटी यूजी एग्जाम 2024 में मोड ऑफ टेस्ट से लेकर सीयूईटी एडमिट कार्ड, सीयूईटी एग्जाम सेंटर, सीयूईटी एग्जाम पैटर्न और सीयूईटी यूजी क्वेश्चन पेपर तक में जरूरी बदलाव किए गए हैं। जान लीजिए वे क्या-क्या हैं-
पसंद का केंद्र मिलेगा
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने एएनआई को बताया कि एनटीए सीयूईटी परीक्षा 2024 से एक हफ्ते पहले उन शहरों की घोषणा करेगी जहां छात्रों को परीक्षा देनी है। उन्होंने कहा, “चूंकि इस बार NTA CUET UG हाइब्रिड मोड में आयोजित कर रहा है, इसलिए शहरों में सीयूईटी एग्जाम सेंटर की संख्या ज्यादा होगी और छात्रों को अपनी पसंद का केंद्र मिलेगा। सुरक्षा कारणों से छात्र परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।”
2024 परीक्षा पैटर्न कैसा होगा
एएनआई से बात करते हुए, यूजीसी चीफ Mamidala Jagdesh Kumar ने कहा, “इस साल 10 पेपर देने के बजाय छात्रों को अधिकतम 6 पेपर लिखने की अनुमति मिली है। इस फैसले के पीछे तर्क यह है कि पिछले साल की परीक्षा में बहुत कम छात्रों ने दस पेपर चुने थे। हालांकि, पेपरों का शेड्यूल बहुत जटिल हो जाता है, जिसके कारण परीक्षा कई दिनों तक चलती है।”