8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आव्हान

1437

कोटा। सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन की राजस्थान राज्य इकाई का चतुर्थ सम्मेलन रविवार को छावनी चौराहा स्थित रोटरी बिनानी सभागार में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर बैंक कर्मी नेताओं ने बैंकों के प्रस्तावित विलय को आम जन के विरुद्ध बताया। साथ ही 8 जनवरी की राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल को बैंक कर्मियों से सफल बनाने का आव्हान किया।

सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि सिंडिकेट बैंक एम्प्लाइज यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव एस के संगतानी थे।विशिष्ट अतिथियों में बैंक के उदयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक केके जैन तथा यूनियन के राष्ट्रीय सचिव बीएल अग्रवाल तथा अन्य अतिथि राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय पदाधिकारी आरजी शर्मा,सूरजभान सिंह आमेरा, महेश शर्मा, ललित गुप्ता,पदम पाटोदी तथा डी एस साहू, केनरा बैंक यूनियन के महासचिव रवि चतुर्वेदी तथा वरिष्ठ बैंक कर्मी नेता शरण लाल गुप्ता तथा अशोक ढल थे।

डेलीगेट सम्मेलन में सर्वसम्मति से जयपुर के गुलाब सिंह को चेयरमैन तथा कोटा के आरबी मालव को राज्य सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में के सी अरोड़ा वाईस चेयरमैन, तृप्ता भाटिया वाईस चेयरपर्सन,डी एस धाभाई, गुमान सिंह,सुनील मीणा , सतीश शर्मा सहायक राज्य सचिव, मुकेश टाक कोषाध्यक्ष चुने गए।