108MP कैमरे वाले शाओमी Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च

0
976

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही नए स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आते हैं। इसके अलावा फोन का एक और खास फीचर 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

शाओमी Mi 10 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 43,000 रुपये) रखी गई है। वहीं इसके टॉप ऐंड वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 युआन (करीब 47,000 रुपये) रखी गई है। शाओमी एक 65W का चार्जर भी लेकर आई है, जिसकी कीमत 149 युआन (करीब 1500 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अभी इन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। दोनों ही फोन 5जी सपॉर्ट करते हैं।

Xiaomi Mi 10 Pro की कीमत
शाओमी के दूसरे पावरफुल डिवाइस Mi 10 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 50,000 रुपये) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 युआन (करीब 55,000 रुपये) रखी गई है। वहीं इसके टॉप ऐंड वेरियंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (करीब 60,000 रुपये) रखी गई है।

शाओमी Mi 10 के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में कवाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फोन 8K रेजॉलूशन वाला विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

शाओमी Mi 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
शाओमी Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ HDR10+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में भी कवाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। हालांकि इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 50W वायर और 30W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।