हाजिर बाजार के कमजोर संकेतों से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट

0
1006

नयी दिल्ली। कमजोर निर्यात मांग के बीच हाजिर बाजार की सुस्त धारणा के कारण व्यापारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से बुधवार को वायदा कारोबार में ग्वारगम की कीमत 43 रुपये की हानि के साथ 8,558 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 43 रुपये अथवा 0.5 प्रतिशत की हानि के साथ 8,558 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 58,005 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारगम के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 42 रुपये अथवा 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,677 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 7,050 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि तेल खनन उद्योगों की कमजोर निर्यात मांग और निवेशकों के सौदों की कटान से मुख्यत: वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई।