सैमसंग ने लॉन्च किये 50MP कैमरा वाले तीन नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत

0
158

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपने तीन नए फोन Samsung Galaxy A15 5G, Galaxy A15 4G और Galaxy A25 5G को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए स्मार्टफोन का नाम-है। नए फोन्स में कंपनी नया की आईलैंड (Key Island) फीचर ऑफर कर रही है, जो यूजर्स को फोन का कंफर्टेबल ग्रिप ऑफर करता है।

नए स्मार्टफोन्स 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आते हैं। इसके अलावा इन फोन्स में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया गया है। नए डिवाइसेज में पावरफुल डिस्प्ले और दमदार बैटरी भी मौजूद है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन्स के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

गैलेक्सी A15 के स्पेसिफिकेशन्स: गैलेक्सी A15 के 4G और 5G वेरिएंट में केवल प्रोसेसर और स्टोरेज का फर्क है। फोन का 4G वेरिएंट मीडियाटेक हीलियो G99 पर काम करता है। वहीं, इसके 5G वेरिएंट में कंपनी डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट ऑफर कर रही है। 4G वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, 5G वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज से लैस है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का S-AMOLED इनफिनिटी-U नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स तक का है। फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

गैलेक्सी A25 के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस 5G फोन में 6.5 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंक और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

बैटरी: कंपनी के ये लेटेस्ट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.0 पर काम करते हैं। गैलेक्सी A सीरीज के ये नए फोन पर्सनैलिटी येलो, फैंटेसी ब्लू, ऑप्टिमिस्टिक ब्लू और बैन लिंह ब्लैक कलर ऑप्श में आते हैं। बताते चलें कि कंपनी ने इन फोन को अभी वियतनाम में लॉन्च किया है। उम्मीद की जा रही है कि ये तीनों जल्द भारत में भी एंट्री करेंगे।