सैमसंग Galaxy S10 Lite का नया का पावरफुल वेरियंट लॉन्च

0
600

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने पिछले दिनों अपने पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S10 Lite का किफायती वेरियंट लॉन्च किया था। इस वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। कंपनी ने अब Samsung Galaxy S10 Lite को हायर वेरियंट के साथ लॉन्च किया है। सैमसंग Galaxy S10 Lite के नए वेरियंट को 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 44,999 रुपये है।

यह स्मार्टफोन प्रिज्म वाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लैक कलर ऑप्शंस में आ रहा है। सैमसंग के इस फोन को मिलेनियल्स की खास जरूरतों को पूरा करने और किफायती दाम ज्यादा कंज्यूमर्स तक प्रीमियम फीचर्स पहुंचाने के लिए लाया गया है।

ऐसे मिलेगा 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट
सैमसंग Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर 1 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग ने कहा है कि अगर कंज्यूमर नया Samsung Galaxy S10 Lite खरीदते समय पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो वह 5,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। Galaxy S10 Lite के नए वेरियंट में 8GB की रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है, जो कि बेहतरीन मल्टी-टॉस्किंग एक्सपीरियंस के साथ तगड़ा स्टोरेज देता है।

कुछ ऐसे हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग Galaxy S10 Lite में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी O डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। सैमसंग का यह फोन OneUI 2.0 के साथ Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से यूजर्स फोन के स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑडियो के लिए USB Type C दिया गया है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग के इस फोन में गेम बूस्टर और परफॉर्मेंस मॉनिटर भी दिया गया है, जो कि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को अगले लेवल पर ले जाता है।