सेंसेक्स 24 अंक सुधर कर 59,769 पर और निफ़्टी 17,500 के पार

0
119

मुंबई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत ऐसे तो हरे निशान पर हुआ पर बाजार खुलते ही यह नीचे फिसल गया। फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 23.85 अंक सुधर कर 59,768.83 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 4.65 अंक बढ़ कर 17,558.95 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारेाबार में गेल के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त जबकि ZEEL के शेयरों में 6% की गिरावट दिख रही है। रियल्टी, एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव है। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही

सपाट खुले बाजार: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 59,724.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17,531.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।