सेंसेक्स 215 अंक टूट कर 66,052 पर, निफ्टी 19,700 से नीचे

0
56

मुंबई। Stock Market Today: वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। हल्की खरीदारी के बाद बाजार नीचे की ओर फिसल गया।

सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 215.18 (0.32%) अंकों की गिरावट के साथ 66,051.64 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 40.90 (0.21%) अंक फिसल कर 19,619.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और विप्रो के शेयर में बढ़त देखी गई। वहीं, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट देखी गई।

शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबारी सेशन में 28 पैसे टूटकर 82.20 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।