सेंसेक्स 106 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,800 के पार बंद

716

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रूख देखने को मिला। दिनभर के कारोबार के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 106 अंकों की गिरावट के साथ 36106 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33 अंकों की गिरावट के साथ 10821 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

हालांकि, बीएसई मिडकैप 74 अंकों की तेजी के साथ 15196 अंकों और स्मॉलकैप 27 अंकों की तेजी के साथ 14628 अंकों के साथ हरे निशान में बंद रहने में कामयाब रहे। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में दिनभर के कारोबार के बाद 20 शेयर हरे और 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी-50 मिडकैप .36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4880 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-100 मिडकैप में .40 फीसदी की तेजी रही और यह 17691 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-100 स्मॉलकैप में भी .40 फीसदी की तेजी रही और यह 6414 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में VA TECH WABAG LTD में 14.78 फीसदी, लिंडे इंडिया लिमिटेड में 7.98 फीसदी, राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में 6.77 फीसदी, सेंचुरी प्लाइबोर्ड इंडिया लिमिटेड में 6.62 फीसदी और हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 5.62 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में टाटा मोटर्स में 1.48 फीसदी, यूपीएल में 1.39 फीसदी, आशयर मोटर्स में 1.08 फीसदी, एनटीपीसी में 0.78 फीसदी और एलएंडटी में 0.75 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में टाटा स्टील लिमिटेड में 9.99 फीसदी, रेडिंगटन इंडिया लिमिटेड में 4.13 फीसदी, Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड में 3.28 फीसदी, डीबी कॉर्प में 3.26 फीसदी और आईडीबीआई में 3.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में 2.69 फीसदी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में 2.53 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 1.91 फीसदी, बीपीसीएल में 1.66 फीसदी और विप्रो में 1.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।