सेंसेक्स में 42 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10,900 से नीचे

0
986

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी के बाद भी कारोबार सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय बाजारों में मंदी का माहौल दिखा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सुबह 9.30 बजे 42 अंकों की गिरावट के साथ 36332 अंकों पर कारोबार करता दिखा। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई में एनर्जी, मेटर, पावर और ऑयल-गैस सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट रही ।

निफ्टी भी लाल निशान में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सुबह 9.30 बजे यह 16 अंकों की गिरावट के साथ 10,888 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक निफ्टी में सुबह को कारोबारी सत्र में 20 शेयर हरे और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में आईटी और मेटल सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद
अमेरिकी शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को 162.94 अंकों यानी 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 24,370.10 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 19.86 अंकों यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 2,635.96 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 49.77 अंकों यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 7,084.46 पर रहा।