सीएस परीक्षा के लिए जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

0
225

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) जून में होने वाली सीएस परीक्षा (ICSI CS June 2022 Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम एग्जामिनेशन में भाग लेने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड (ICSI CS June 2022 Exam Admit Card) डाउनलोड कर पाएंगे।

सीएस की परीक्षा देश के अलग-अलग सेंटर पर 1 से 10 जून 2022 तक चलेगी। वहीं सीएस फाउंडेशन परीक्षा 15 और 16 जून को आयोजित की जाएगी। इंस्टीट्यूट ने परीक्षा में उपस्थित होने से पहले निर्देशों के विषय में भी जानकारी दी है।

जून 2022 सेशन की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखे गए सभी डिटेल्स और सूचनाओं की जांच करें। उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए निर्देशों और आईसीएसआई सीएस (ICSI CS) एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरणों की जांच कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध लेटेस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को होम पेज पर उपलब्ध आईसीएसआई सीएस जून परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  6. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  7. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

एडमिट कार्ड में निम्न जानकारियां होंगी…

  • कैंडिडेट का नाम
  • फोटोग्राफ
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • एग्जामिनेशन सेंटर का नाम, एड्रेस और कोड
  • एग्जाम डिटेल- सब्जेक्ट का नाम और सेक्शन
  • रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा का समय
  • परीक्षा के दौरान निर्देश