सस्ता होगा प्याज, इसी महीने तुर्की से आएगा 12,500 टन

1162

नई दिल्ली। प्याज इसी महीने से सस्ता होने लगेगा। सरकार ने कहा है कि 31 दिसंबर से पहले विदेश से 12,500 टन प्याज आने वाला है। इसके बाद विभिन्न राज्यों को उनकी अलग-अलग मांगों के अनूरूप आपूर्ति की जाएगी। इससे जल्द ही प्याज की उपलब्धता बढ़ने और कीमत घटने की उम्मीद है।

उपभोक्ता कार्य, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सरकारी कंपनी एमएमटीसी ने तुर्की से 12,500 टन अतरिक्त प्याज मंगाने के लिए ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर उपभोक्ता कार्य मंत्रालय के प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड मैनेजमेंट कमेटी (पीएसएफएमसी) की ओर से निर्देश मिलने के बाद दिया गया है। इस ऑर्डर के तहत प्याज की आपूर्ति मध्य जनवरी से शुरू होगी।

अब तक कुल 42,500 टन आयात के ऑर्डर
12,500 टन के नए ऑर्डर को मिलाने के बाद सरकार अब तक कुल करीब 42,500 टन प्याज के आयात के लिए ऑर्डर दे चुकी है। गौरतलब है कि देश के कई हिस्से में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण प्याज की पैदावार कम हुई। इसके कारण प्याज की उपलब्धता घट गई और कीमत आसमान पर पहुंच गई। हाल में कई जगहों पर प्याज 150 रुपए प्रति किलोग्राम से ऊपर की कीमत पर बिका है।