शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स 493 अंक उछल कर 67,481, निफ्टी 20,268 पर बंद

0
106

मुंबई। Stock Market Closed: दिसंबर महीने के पहले और इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू बाजार हरे निशान में बंद हुए। सितंबर तिमाही के लिए उम्मीद से बेहतर आए GDP ग्रोथ के आंकड़ों ने बाजार को सपोर्ट किया। इसके अलावा विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेत भी मार्केट में उछाल के लिए जिम्मेदार रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 492.75 अंकों की उछाल के साथ 67,481.19 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं,निफ्टी 50 इंट्रा-डे में आल टाइम हाई पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 शुक्रवार को 134.75 अंकों की तेजी के साथ 20,267.90 पर बंद हुआ।

टॉप 5 गेनर्स एंड लूजर्स
बीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल कंपनियों में ITC, NTPC, ऐक्सिस बैंक, लॉर्सन ऐंड टुब्रो (LT) , बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और SBI में प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में HCL टेक, टाटा मोटर्स, टाइटन, भारती एयरटेल और इंफोसिस शामिल हैं।