शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 490 अंक उछल कर 39,055 पर

0
867

मुंबई। बैंकिंग शेयरों के शानदार प्रदर्शन से बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 489.80 अंकों (1.27%) की तेजी के साथ 39,054.68 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 150.20 अंकों (1.30%) के उछाल के साथ 11,726.15 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,095.35 का ऊपरी स्तर तो 38,571.00 का निचला स्तर छुआ। जबकि, निफ्टी ने 11,740.85 का ऊपरी स्तर और 11,578.85 का निचला स्तर छुआ। बीएसई पर 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 42 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि आठ कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में 3.40 फीसदी, ओएनजीसी में 2.90 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.75 फीसदी, यस बैंक में 2.71 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.62 फीसदी के तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सर्वाधिक 5.57 फीसदी, बीपीसीएल में 3.75 फीसदी, एचसीएलटेक में 3.54 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.19 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 2.81 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 3.33 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 3.18 फीसदी, हीपो मोटोकॉर्प में 0.60 फीसदी, कोल इंडिया में 0.49 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 0.42 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 3.19 फीसदी, हीरोमोटोकॉर्प में 0.84 फीसदी, मारुति में 0.77 फीसदी, कोल इंडिया में 0.59 फीसदी और सिप्ला के शेयर में 0.53 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।