वरिष्ठजन कल्याण समिति गंभीर मरीजों के लिए फ्री चिकित्सा में मदद करेगी

0
117

कोटा। Senior Citizen Welfare Committee: वरिष्ठ जनकल्याण समिति की इत दिवस आयोजित बैठक में कल्याणकारी कार्यक्रमों के तहत ई कचरा संग्रहण के लिए पहल करने के साथ ही रक्तदान, स्मृति वन में पौधारोपण, कपड़ा बैंक से जरूरतमंदों की मदद, टीबी व अन्य गंभीर मरीजों के लिए फ्री चिकित्सा संबंधी में मदद की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक काम्प्लेक्स स्थित गंभीर वाटिका में समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र सिंह एवं महामंत्री चंद्र कांत सिंह परमार ने बताया कि बैठक में नए सदस्य दंपति का स्वागत किया गया। समिति की डायरेक्टरी प्रकाशित करने को अंतिम रूप दिया गया। संस्थापक अध्यक्ष शंकर आसकंदानी ने अध्यक्षीय संबोधन दिया। राजेन्द्र गंभीर ने शाब्दिक स्वागत किया।

सेवानिवृत्त अधिकारी वर्ग में मुख्य अभियंता धीरेंद्र माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र सिंह सिसौदिया, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ सीपी गुप्ता, एडवोकेट कल्पना शर्मा, विधिक विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा, महावीर प्रसाद जैन, गीता दाधीच, एस एस कपूर, समाज सेवी श्याम नामा आदि प्रमुख वरिष्ठ लोगों ने सांस्कृतिक, मनोरंजन कार्यक्रम में भाग लिया।