लोकसभा स्पीकर ने किया वैश्य समाज के अन्नकूट महोत्सव पोस्टर का विमोचन

0
220

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा द्वारा 12वां अन्नकूट महोत्सव 13 नवंबर को सीएडी ग्राउंट में आयोजित किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि अन्नकूट सभी में समानता का भाव पैदा करता है। एकरूपता होने से समाज संगठित होने के साथ एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव भी पैदा करता है। अन्नकूट में समाज के सभी घटकों के साथ अंतिम व्यक्ति के शामिल होने से सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। अन्नकूट समानता, सदभावना, सहजता और सत्कार का सशक्त माध्यम है।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला कोटा के अध्यक्ष दिनेश विजय, मुख्य संयोजक राकेश जैन, स्वागत अध्यक्ष सुशील मोदी, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता, प्रदेश वैश्य युवा अध्यक्ष मुकेश विजय, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, युवा महामंत्री अनुपम गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित विजय, वैभव सिंघल, प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास जैन, कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रेणु अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश मेड़तवाल, उपाध्यक्ष द्वारका लाल खंडेलवाल, अंकित पोरवाल, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, योगेश गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, वर्षित विजय, युवती कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल सहित समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

व्यवस्थाओं का लिया जाएजा
वैश्य महासंगम 2022 का आयोजन अन्नकूट महोत्सव में देशभर के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि, समाजबंधु और जन सामान्य भाग लेंगे। ऐसे में अन्नकूट महोत्सव को सफल बनाए जाने के लिए तैयारियां की जा रही है। समाज के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सीएडी ग्राउंड में आयोजित होने वाले वैश्य महासंगम अन्नकूट महोत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किंग, भोजन, मंच, स्वागत सहित कई विषयों पर मौके पर ही चर्चा कर कई व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

युवाओं की टीम को जिम्मेदारियां : इसके साथ ही युवाओं की टीम को जिम्मेदारियां दी गई कि वह समाज के हर तबके तक पहुंचे और अन्नकूट का निमंत्रण दें। वहीं युवती अध्यक्ष महिला बंसल, सचिव लवी विजय, युवा अध्यक्ष रामबाबू, महामंत्री अनुपम गुप्ता की टीमों द्वारा घर-घर पीले चावल वितरण कर महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो सकें, इसकी जिम्मेदारी सौंपी।