लाल निशान में खुले बाजार, सेंसेक्स 200 अंक फिसला

0
622

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 13 जुलाई 2019 को बिकवाली के कारण लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 117 अंकों की गिरावट के साथ 37646 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 11,076 अंकों पर खुला। सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 201 अंकों की गिरावट के साथ 37,380 अंकों पर और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 11,072 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बजाज इलेक्ट्रीकल्स लिमिटेड, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, गेल, सनफार्मा, यस बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में भेल, अपोलो हॉस्पिटल, ग्रेफाइट, हेग, जमना ऑटो के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड के शेयरों में मंदी का माहौल है।