लांयस क्लब कोटा का निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आज

0
48
fill photo

कोटा। लायंस क्लब कोटा की ओर से मंगलवार को निःशुल्क नैत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। लायंस क्लब अध्यक्ष राममदनानी ने बताया कि बताया कि हवाई अड्डे के सामने झालावाड़ रोड स्थित लांयस क्लब भवन कोटा में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा।

मंगलवार को सुबह 10 से 1 बजे तक नेत्र रोगियों की जांच व भर्ती की जाएगी। 29 नवम्बर को लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किए जाएगें। सचिव पवन पारेता ने बताया कि निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में जिला अंधता निवारण समिति कोटा व विशाल आई केयर ट्रस्ट का भी सहयोग रहेगा।

शिविर प्रभारी अशोक नुवाल ने बताया कि शिविर में सभी मरीजों को आवास, भोजन, दवाईयां लेंस एवं चश्में की व्यवस्था क्लब द्वारा की जाएगी। शिविर में आने वाले नेत्र चिकित्सा रोगी को आधार कार्ड, राशन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की जेरोक्स कॉपी एवं दो फोटो साथ लाने होंगे।

शिविर में निःशुल्क ब्लड प्रेशर, मधुमेह, एक्यूप्रेशर की निःशुल्क जांच भी होगी। नुवाल ने बताया कि आंखों के विभिन्न रोगों की जांच, मोतियाबिंद की चिकित्सा व निशुल्क ऑपरेशन अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विशाल स्नेही द्वारा किए जाएंगे।