रेलवे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ

0
62

कोटा। सांस्कृतिक अकादमी कोटा मंडल पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से रेलवे प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2023 के तहत सोमवार से तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन सामुदायिक भवन वर्कशॉप में किया गया।

प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी रजनीश कुमार शुक्ला की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया । प्रथम सत्र में शास्त्रीय गायन एवं शास्त्रीय वादन की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रितों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सुगम गायन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रेलकर्मी एवं उनके आश्रितों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।

शास्त्रीय प्रतियोगिताओं में कुल 13 प्रतियोगियों ने भाग लिया एवं सुगम गायन के कर्मचारियों एवं आश्रित वर्गों में कुल 48 प्रतियों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजस्थान के जाने-माने शास्त्रीय विद घनश्याम राव और दीपक बादल रहे। कार्यक्रम का संचालनभावना काले एवं दीपक शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं में रेल परिवार के कई पर्यवेक्षक रेलकर्मी एवं परिवार जनदर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि 18.अप्रैल को सुगमवादन एवं नाट्य प्रतियोगिताएं होंगी। 19 अप्रैल को प्रथम सत्र में लोक नृत्य एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सायंकालीन सत्र में शाम 5:00 बजे से इन प्रतियोगिताओं का भव्य समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा, विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक कोटा रहेंगे।