रामगंज मंडी: कमजोर लेवाली से धनिया रंगदार 100 रुपये क्विंटल तक मंदा

1149

रामगंजमंडी। स्थानीय मंडी में धनिया की आवक 18000 बोरी की रही। भाव 50 रुपये क्विंटल तेज बोले गए। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार आज बाजार शुरुआत में हल्के चालू ईगल, व बादामी, मालो में 50 से 75 रुपये तेज खुले थे, बाद में पीछे जाकर समान हो गए। मीडियम व स्कूटर तथा रंगदार में कमजोर लेवाली से बाजार 100 रुपये प्रति क्विंटल तक मंदा रहा।

स्पेशल रंगदार क्वालिटी वाले माल जिनकी रेंज 12000 से 15000 रुपये प्रति क्विंटल तक हुआ करती थी, अत्यधिक गर्मी से उनकी क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है। साथ ही उन मालो में भाव भी काफी कम हो गए हैं । अब 12-13 हजार रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर की बोली बहुत कम सुनने में मिलती है।

ऑल-ऑवर बाजार लंच तक हल्के चालू माल ईगल व बादामी मालो में अच्छी लेवाली के साथ मजबूत तथा रंगदार मालो में कमजोर लेवाली के कारण कमजोर रहे। भाव इस प्रकार रहे -धनिया बादामी 6050 से 6350 ईगल 6450 से 6700 स्कूटर क्वालिटी 6800 से 7100 रंगदार 7400 से 8400 बेस्ट रंगदार 9000 से 10000 स्पेशल ग्रीन 11500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल। पुराना 5700 से 5950 बेस्ट पुराना 6100 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।