राजस्थान सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए क्या रही कटऑफ

78

अजमेर। RPSC 2nd Grade Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत विज्ञान विषय के पदों के लिए आयोग द्वारा ग्रुप सी के प्रथम पत्र जीके और द्वितीय प्रश्न पत्र विज्ञान की लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप) का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रथम पत्र जीके का पेपर 29 जनवरी और द्वितीय प्रश्न पत्र गणित की लिखित परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

टीएसपी क्षेत्र के 24 उम्मीदवारों को और नॉन टीएसपी के 1480 उम्मीदवारों को पात्रता जांच के लिए विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है।

यह रही कटऑफ

नॉन टीएसपी की कटऑफ
जनरल कैटेगरी –
सामान्य- 226.50, जन्मतिथि – 10-01-99
डीवी- 250.86 जन्मतिथि – 20-06-90

ईडब्ल्यूएस-
सामान्य – 207.34, जन्मतिथि – 15-02-80

एससी –
सामान्य- 177.68 , जन्मतिथि – 15-11-95
डीवी – 185.92, जन्मतिथि – 20-11-95

एसटी –
सामान्य- 185.28 , जन्मतिथि – 07-09-99

ओबीसी
सामान्य – 201.80 , जन्मतिथि – 08-02-95

एमबीसी
सामान्य – 205.97 , जन्मतिथि – 31-07-99

टीएसपी की कटऑफ
जनरल – सामान्य– 203.86, जन्मतिथि – 23.07.91
एससी – सामान्य- 203.96 , जन्मतिथि – 27.01.01
सटी – सामान्य- 186.72 , जन्मतिथि – 01-07-96

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 काउंसलिंग— अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं इतिहास के अनुपस्थित अथवा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अर्थशास्त्र, वाणिज्य तथा इतिहास विषय की काउंसलिंग दौरान अनुपस्थित अथवा प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की पात्रता जांच उपरांत प्रदान किए गए अफसरों में भी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 8 अगस्त 2023 को उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय के प्रोविजनल रहे अभ्यर्थी भी वांछित दस्तावेज 5 दिवस में आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देवें। इन विषयों के प्रोविजनल व अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूचियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसके लिए अभ्यर्थियों को जरिए एसएमएस भी सूचित किया जा रहा है। इस संबंध में अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा। निर्धारित तिथि को अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों तथा समयानुसार वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल प्रोविजनल अभ्यर्थियों को अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं की होगी।