राजस्थान में कोटा-जोधपुर-अजमेर एवं जयपुर से चलेंगी निजी ट्रेन

    0
    1966

    जयपुर/कोटा। अब राजस्थान से भी प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने इस वित्त वर्ष 2020-21 में निजी ट्रेनें चलाने के लिए देशभर में 100 रूट बनाए हैं। इनकाे 12 क्लस्टर में बांटकर 150 निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी। जयपुर से 4, अजमेर से दाे और काेटा-जाेधपुर से एक-एक निजी ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन चलाने वाली कंपनी को रेलवे को कम से कम 668 रु. प्रति किमी किराया देना होगा। ट्रेन एसी होगी या नॉन एसी और किराया भी कंपनी ही तय करेगी।

    एक निजी ट्रेन के रवाना होने के बाद 15 मिनट तक उस रूट पर दूसरी ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे उन्हें रैक, इंजन, लोको पायलट और गार्ड उपलब्ध कराएगा। रेलवे और कंपनी के बीच 35 साल का कॉन्ट्रेक्ट होगा। सबसे अधिक किराया देने वाली कंपनी काे क्लस्टर अलॉट किया जाएगा। प्रत्येक क्लस्टर में 12 ट्रेन चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने सोमवार को रिक्वेस्ट फॉर कोट (आरएफक्यू) जारी कर निजी कंपनियों से ट्रेन चलाने के लिए आवेदन मांगे हैं।

    1. जयपुर से दिल्ली-मुंबई-बैंगलुरू-कोटा-अजमेर
    2. जयपुर-बांद्रा टर्मिनस / सप्ताह में दो दिन
    3. जयपुर-बैंगलुरू / सप्ताह में एक या दो दिन
    4. जयपुर-उधमपुर / सप्ताह में छह दिन
    5. जयपुर-कोटा / रोजाना (वाया अजमेर, शकूरबस्ती (दिल्ली) चलेंगी ट्रेनें)