युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ रहा माहेश्वरी समाज: राजेश बिरला

0
62
माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी की ओर से राजेश बिरला का सम्मान किया गया।

माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी ने किया समाज के गौरव राजेश बिरला का सम्मान

कोटा। माहेश्वरी समाज की प्रतिभाएं देश-विदेश में नाम रोशन कर रही हैं। वहीं सनातन संस्कृति से जुड़कर भी नए भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। माहेश्वरी समाज निरंतर अपनी मेहनत व ईमानदारी से आगे बढकर समाजसेवा में भी अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है।

ये बात श्री माहेश्वरी समाज कोटा से संबद्ध श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी एवं माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डांडिया उत्सव के दौरान गुरूवार की रात को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी संगठन(पश्चिमांचल ) के उप सभापति राजेश कृष्ण बिरला ने कही।

बिरला ने कहा कि हमे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्धन व जरूरतमंद की मदद करने के साथ ही उनके नौनिहालों को शिक्षा से जोड़कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

21 किलो के पुष्पहार से किया बिरला का स्वागत
दो दिवसीय डांडिया महोत्सव के समापन के अवसर पर श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी एवं माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के गौरव राजेश बिरला का 21 किलो के पुष्पहार, मोमेंटो के साथ शॉल औढाकर सम्मान किया गया। श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाड़ी अध्यक्ष मनीष मूंदड़ा एवं सचिव बृज गोपाल भराड़िया ने बताया कि डांडिया महोत्सव में भागीदारी निभाने वाले बच्चे, युवा और बुजुर्ग विजेताओं को डॉ. शैलेन्द्र बिरला, डॉ. मीनू बिरला एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संध्या शर्मा ने किया। इस दौरान आनंद राठी व सुरेश काबरा भी उपस्थित रहे।

डांडिया व गरबा का देर रात तक जमा रंग
माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी की अध्यक्ष कल्पना लड्डा एवं सचिव अंकिता पनवाड ने बताया कि देर रात तक डांडिया और गरबा का लोगों ने भरपूर मजा लिया। समाज के लोगों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और माता के भजनों पर जमकर डांडिया खडकाए।
इस अवसर पर श्री माहेश्वरी सेवा समिति कुन्हाडी कोटा की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष कृष्ण दास शारदा, कोषाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष महेश फलोड, कार्यकारिणी सदस्य अजय झंवर, दिवाकर लड्डा, कमल माहेश्वरी, राकेश मंडोवरा दीपक आगीवाल, माहेश्वरी महिला मंडल कुन्हाड़ी कोटा की उपाध्यक्ष भारती मूंदडा, सह सचिव ज्योति पनवाड़, निवर्तमान अध्यक्ष अर्चना शारदा, कार्यकारिणी सदस्य मोनिका भराडिया, शुभ्रा समदानी, मधु फलोड सहित कई लोग उपस्थित रहे।