भारत की बेरोजगारी दर तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची : रिपोर्ट

0
581

नई दिल्ली । भारत में बेरोजगारी दर अक्टूबर माह में बढ़कर 8.5 फीसदी हो गई है, जो साल 2016 के अगस्त माह से अब तक सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा सिंतबर तक 7.2 फीसदी था। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIC) की ओर से शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक यह आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के लक्षणों को दर्शाते हैं।

CMIC की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले इस साल अगस्‍त में बेरोजगारी की दर 8.4 फीसदी रही थी, जो सितंबर 2016 में बेरोजगारी के आंकड़े के बराबर थी। रिपोर्ट में अगस्‍त की साप्‍ताहिक बेरोजगारी दर के आंकड़े के मुताबिक महीने के हर हफ्ते में बेरोजगारी की दर 8 से 9 फीसदी के बीच रही थी।

इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग में गिरावट
भारत सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर उद्योग (कोर सेक्टर) में सितंबर में 5.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जो कि इस साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। एक साल पहले यानी सितंबर 2018 में कोर सेक्टर में 4.3 फीसदी तेजी रही थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ माह से इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग सबसे तेज गति से नीचे गिर रहा है।