राजस्थान में बंटे मंत्रालय, मदन दिलावर शिक्षा, हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग

0
57

जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों को विभाग बांट दिए है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त विभाग दिया है। जबकि गृहमंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे किरोड़ी लाल मीणा को पंचायती राज विभाग दिया गया है।

राज भवन ने ट्वीट कर कहा-राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मंत्री परिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। जबकि वसुंधरा राजे सरकार में खेल मंत्री रहे गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा मंत्री का विभाग दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बाबूलाल खराड़ी को जनजातिय मंत्रालय दिया गया है। जबकि झाबर सिंह खर्रा को यूडीएच विभाग दिए जाने की खबर है। गौतम दक सहकारिता मंत्री होंगे। मदन दिलावर शिक्षामंत्री होंगे।

सीएम के पास कार्मिक और एसीबी
सीएम भजनलाल शर्मा के पास कार्मिक विभाग और एसीबी। दीया कुमारी- PWD, पर्यटन, वित्त, महिला एवं बाल विकास। प्रेमचंद बैरवा को परिवहन विभाग। डॉ किरोडी लाल मीणा को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग। राज्यवर्धन को उद्योग विभाग। हीरालाल नागर को ऊर्जा विभाग। कन्हैयालाल चौधरी को PHED और संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण का विभाग मिला है।

आधिकारिक तौर पर ऐलान
हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के आने और करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान संपन्न होने के बाद शाम तक ऐलान हो सकता है। फिलहाल राजभवन ने विभाग बंटवारे की अनुमोदन कर दिया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। बता दें सबसे ज्यादा चर्चा गृहमंत्री को लेकर है। गृहमंत्री कौन बनेगा। क्योंकि कानूव व्यवस्था बड़ा मुद्दा है।

यहां देखिए किसको कौनसा विभाग मिला

मुख्यमंत्रीविभाग
भजनलाल शर्माकार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी
उपमुख्यमंत्रीविभाग
दीया कुमारीवित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
डॉ. प्रेमचंद बैरवातकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा युनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
कैबिनेट मंत्रीविभाग
डॉ. किरोड़ी लाल मीणाकृषि एवं उद्यानिकी विभाग ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग
गजेंद्र सिंह खींवसरचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
मदन दिलावरविद्यालय शिक्षा विभाग (स्कूल एजुकेशन), पंचायती राज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग
कन्हैयालाल चौधरीजन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी (पीएचईडी )विभाग, भूजल विभाग,
जोगाराम पटेलसंसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य विभाग और विधि परामर्श कार्यालय, न्याय विभाग
सुरेश सिंह रावतजल संसाधन विभाग, जल संसाधन आयोजना विभाग
अविनाश गहलोतसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
सुमित गोदाराखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उपभोक्ता मामले विभाग
जोराराम कुमावतपशुपालन एवं डेयरी विभाग, गोपालन विभाग, देवस्थान विभाग
बाबूलाल खराड़ीजनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, गृह रक्षा विभाग
हेमंत मीणाराजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभारविभाग
सुरेंद्र पाल सिंह टीटीकृषि विपणन विभाग, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संजय शर्मावन विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
गौतम कुमारसहकारिता विभाग, नागरिक उद्यान विभाग
झाबर सिंह खर्रानगरीय विकास विभाग, स्वायत शासन विभाग
हीरालाल नागरऊर्जा विभाग
राज्य मंत्रीविभाग
ओटाराम देवासीपंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग,
डॉ. मंजू बाघमारसार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
विजय सिंह चौधरीराजस्व विभाग, उपनिवेशन विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
कृष्ण कुमार के के बिश्नोईउद्योग एवं वाणिज्य विभाग, युवा मामले और खेल विभाग, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, नीति निर्धारण विभाग
जोरावर सिंह बेढमगृह विभाग, गोपालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग