ब्राजील में सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में 49.10 लाख टन की कटौती

85

ब्रासीलिया। लैटिन अमरीकी देश- ब्राजील की संघीय (केन्द्रीय) एजेंसी- कोनाब ने अपनी नवीनतम मासिक (जनवरी) रिपोर्ट में 2023-24 सीजन के लिए सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 49.10 लाख टन घटाकर अब 1552.60 लाख टन निर्धारित कर दिया है।

दरअसल ब्राजील के अनेक महत्वपूर्ण उत्पादक इलाकों में अत्यन्त शुष्क एवं गर्म मौसम से फसल को हो रहे नुकसान को देखते हुए सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में कटौती होने की संभावना पहले से ही बनी हुई है। प्राइवेट विश्लेषक भी उत्पादन का आंकड़ा घटा रहे हैं।

ध्यान देने की बात है कि ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देश है। कोनाब ने बिजाई क्षेत्र एवं औसत उपज दर में आने वाली गिरावट को देखते हुए सोयाबीन का उत्पादन अनुमान घटाया है।

कोनाब ने अपनी नई रिपोर्ट में सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र 452.50 लाख हेक्टेयर (1117 लाख एकड़) आंका है जो दिसम्बर के आंकड़े से 50 हजार हेक्टेयर कम है।

इसी तरह अक्टूबर-नवम्बर 2023 के दौरान मध्यवर्ती ब्राजील में मौसम अत्यन्त शुष्क एवं गर्म रहने से सोयाबीन की फसल को भारी क्षति हुई। कुछ इलाकों में फसल पूरी तरह चौपट हो गई और किसानों को दूसरी फसलों की खेती करनी पड़ी। लेकिन इस कटौती के बावजूद इस बार सोयाबीन का कुल क्षेत्रफल गत सीजन से 2.7 प्रतिशत ज्यादा है।

कोनाब ने 2023-24 सीजन के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन की औसत उपज दर 3431 किलो प्रति हेक्टेयर (51.1 बुशेल प्रति एकड़) रहने की संभावना व्यक्त की है जो दिसम्बर रिपोर्ट के अनुमान से 1.50 बुशेल प्रति एकड़ तथा 2022-23 सीजन की उपज दर से 2.2 प्रतिशत कम है।

इसके आधार पर कोनाब ने सोयाबीन का कुल उत्पादन अनुमान 49.10 लाख टन घटाकर 1552.60 लाख टन नियत किया है जो 2022-23 सीजन के उत्पादन 1546 लाख टन से महज 0.4 प्रतिशत अधिक है। उल्लेखनीय है कि उद्योग-व्यापार क्षेत्र का उत्पादन अनुमान इससे काफी कम है। ब्राजील के कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन फसल की कटाई-तैयारी आरंभ हो चुकी है।