बैंकों में हड़ताल से कामकाज ठप, 250 करोड़ का कारोबार प्रभावित

0
836

कोटा। केंद्रीय श्रम संगठनों के साथ बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के आव्हान पर आज कोटा जिले में बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे। लिपिक एवं अधीनस्थ वर्ग के काम पर न आने से बैंकों का सामान्य कामकाज ठप्प हो गया। नगदी लेन देन, आरटीजीएस एवं क्लीयरिंग का काम नहीं हो पाया। लगभग 250 करोड़ रुपयों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।

राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि यह हड़ताल केंद्रीय श्रम संगठनों के 7 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में तथा बैंकों का निजीकरण न करने, सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने, ऋण चूक कर्ताओं के विरुद्ध कठोर कदम उठाने, बड़े कॉर्पोरेट घरानों से ऋण वसूल करने, बैंक जमाओं पर ब्याज दर बढ़ाने, नियमित बैंक कार्य की आउटसोर्सिंग बंद करने, बैंकों में समुचित भर्ती करने, नई पैंशन योजना बंद करने, सहकारी सहित सभी बैंकों में महंगाई भत्ते से सम्बद्ध पैंशन योजना लागू करने तथा ग्रामीण एवं सहकारी बैंकों को मजबूत करने की मांग को लेकर की गई।

कोरोना महामारी के कारण निषेधाज्ञा के कारण प्रदर्शन के बजाय यूनियन पदाधिकारी पदम पाटोदी, आर बी मालव तथा हेमराज सिंह गौड़ ने मास्क लगाकर तथा सामाजिक दूरी बना कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया। एआईबीईए के जनरल कौंसिल सदस्य ललित गुप्ता, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लॉइज यूनियन जिलाध्यक्ष अशोक ढल, क्षेत्रीय सचिव डीएस साहू, उपाध्यक्ष अनिल ऐरन तथा नरेंद्र सिंह यतीश शर्मा आदि बैंक कर्मी नेताओं ने बैंक कर्मियों का हड़ताल सफल बनाने हेतु बधाई दी है।