बिकवाली से सेंसेक्स में 96 अंकों की गिरावट, निफ्टी 10,800 से नीचे बंद

0
884

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी के बाद भी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में बिकवाली का माहौल रहा। इस कारण कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 96 अंकों की गिरावट के साथ 36,009 अंकों पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में बीएसई में 35851 का निम्नतम और 36203 का उच्चतम स्कोर रहा। बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप 19 अंकों की गिरावट के साथ 15177 अंकों पर और स्मॉलकैप 27 अंकों की गिरावट के साथ 14600 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की गिरावट के साथ 10,794 अंकों पर बंद हुआ। दिनभर 10,800 अंकों के स्तर को बराबर रखने के बाद निफ्टी कारोबार के अंत में इस स्तर से फिसलकर 10,794 अंकों पर आ गया। 50 अंकों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में कारोबार के अंत में 16 शेयर हरे और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में फाइनेंस और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 मिडकैप .10 फीसदी की गिरावट के साथ 4,875 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-100 मिडकैप .20 फीसदी की गिरावट के साथ 17,655 अंकों और स्मॉलकैप .29 फीसदी की गिरावट के साथ 6396 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में केआरबीएल 11.19 फीसदी, एचएफसीएल 7.13 फीसदी, लिंडे इंडिया लिमिटेड 5.94 फीसदी, वक्रांगी 4.88 फीसदी और नवकार कॉरपोरेशन 4.69 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे। एनएसई में आईटीसी 1.76 फीसदी, यूपीएल 1.10 फीसदी, विप्रो 1.07 फीसदी, आईओसी 0.89 फीसदी और हिंडाल्को 0.78 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में टाटा स्टील 9.98 फीसदी, सीईआरए 4.69 फीसदी, शोभा लिमिटेड 4.05 फीसदी, एचडीआईएल 3.91 फीसदी और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट 3.76 फीसदी के साथ टॉप लूजर रहे। एनएसई में इंडसइंड बैंक 3.45 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.20 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2.96 फीसदी टीसीएस 2.39 फीसदी और यस बैंक 1.87 फीसदी के साथ टॉप लूजर रहे।