बाजार को नहीं भाया BJP का संकल्प पत्र, सेंसेक्स 161 अंक टूटा

1486

नई दिल्ली। केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से लोकसभा चुनावों के लिए घोषणापत्र जारी होने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 161 अंक टूटकर 38,700 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 61 अंक टूटकर 11,604 अंकों पर बंद हुआ।

सोमवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स एक समय 453 अंकों तक टूट गया। सुबह 9.31 पर सेंसेक्स 38,973 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद बाजार में लगातार गिरावट आती रही। दोपहर 14.39 बजे सेंसेक्स दिन के निम्नतम स्तर 38,520 अंकों के स्तर तक टूट गया। इस प्रकार इंट्रा-डे में सेंसेक्स में 453 अंकों की गिरावट रही।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सोमवार को सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा। मिडकैप शेयर 111 अंकों की गिरावट के साथ 15,394 अंकों पर और स्मॉलकैप शेयर 59 अंकों की गिरावट के साथ 14,986 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-50 में मिडकैप 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 5037 अंकों पर और स्मॉलकैप 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 3235 अंकों पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टेलीकॉम, टेक, पावर, आईटी, यूटीलिटी सेक्टर के शेयर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में जय कॉरपोरेशन लिमिचटेड में 12.53 फीसदी, टाटा स्टील में 9.84 फीसदी, जीडीएल में 7.86 फीसदी, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में 7.67 फीसदी और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड में 6.57 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में पावरग्रिड में 1.45 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 1.43 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनीलिवर में 1.23 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.98 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.87 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में बलरामपुर चीनी मिल्स में 8.67 फीसदी, डीएलएफ में 8.36 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 5.34 फीसदी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 4.90 फीसदी और आरकॉम में 4.89 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में बीपीसीएल में 1.59 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 1.38 फीसदी, आईओसी में 1.17 फीसदी, यस बैंक में 1.09 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजी में 0.88 फीसदी की गिरावट रही।