बाजार एक महीने के हाई पर बंद, सेंसेक्स 119 अंक बढ़ा

0
882

नई दिल्ली। सपाट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी बढ़ गई है। आईटी, रियल्टी, मेटल, बैंक और ऑटो शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 176.56 प्वाइंट्स चढ़कर 35,318.55 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं 39 प्वाइंट्स बढ़कर निफ्टी 10,600 के पार कारोबार कर रहा है।

अडानी पोर्ट्स (3.15%), टाटा मोटर्स (2.77%) इंफोसिस (1.60%), कोटक बैंक (1.41%) में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है। यस बैंक 9 फीसदी तक टूटा है। सेंसेक्स 119 अंक बढ़कर 35,261 और निफ्टी 40 अंक चढ़कर 10,617 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, कोटक बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, TCS, आईटीसी में तेजी है। वहीं यस बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, ICICI बैंक, ओएनजीसी, RIL, HDFC, बजाज ऑटो, मारुति, पावरग्रिड में गिरावट है।

S&P 500 इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन कमजोरी
अमेरिकी बाजार में बुधवार तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एसएंडपी 500 इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन कमजोरी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी से डाओ जोंस 206 अंक गिरकर 25,081 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 65 अंक की गिरावट के साथ 7,136 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 21 अंक टूटकर 2,702 के स्तर पर बंद हुआ।

Yes Bank के  शेयर 9 फीसदी टूटे
मुंबई बेस्ड प्राइवेट सेक्टर लेंडर यस बैंक के नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने चावला के इस्तीफे की जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र निदेशक वसंत गुजराती ने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दे दिया है। चावला के इस्तीफे की खबर से गुरुवार के कारोबार में BSE पर यस बैंक का शेयर 9 फीसदी तक टूट गया।