बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 36,725 और निफ्टी 11,050 के पार

0
922

नई दिल्ली। मझोली-छोटी कंपनियों में हल्की लिवाली और केंद्रीय कैबिनेट की फैसलों के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 89 अंकों की तेजी के साथ 36,725 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में मामूली तेजी रही और यह सपाट स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 11058 अंकों पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स का हाल
30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में मिडकैप 50 अंकों की गिरावट के साथ 14,815 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 16 अंकों की गिरावट के साथ 14,520 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-50 मिडकैप 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 4820 अंकों पर और स्मॉलकैप 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3092 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेंसेक्स में पीएसयू, एनर्जी, हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑटो, पावर, मेटस, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, टेलीकॉम सेक्टर लिवाली के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी में पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी बढ़त के साथ हरे निशान में और ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद रहे।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में मनपसंद पान मसाला में 12.32 फीसदी, इलाहाबाद बैंक में 8.28 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन में 7.17 फीसदी, अवंति फीड्स लिमिटेड में 6.18 फीसदी और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 5.64 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी में एलएंडटी में 2.51 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.96 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.89 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.38 फीसदी और पावरग्रिड में 1.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में सुजलॉन में 12.06 फीसदी, लक्ष्मीविलास बैंक में 9.96 फीसदी, जेएंडके बैंक में 6.86 फीसदी, बिरलासॉफ्ट लिमिटेड में 6.36 फीसदी और डीसीएम श्रीराम में 5.15 फीसदी की गिरावट रही। निफ्टी में आईओसी में 3.45 फीसदी, कोल इंडिया में 3.42 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट में 3.16 फीसदी, विप्रो में 3.05 फीसदी, एनटीपीसी में 2.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।