फिर घटे पेट्रोल के दाम, 7 दिन में 1.58 रु लीटर हुआ सस्ता

0
599

नई दिल्ली/कोटा। पेट्रोल के दाम में बुधवार को लगातार 7वें दिन कटौती की गई। वहीं डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.25 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है और डीजल मंगलवार की तरह 74.85 प्रति लीटर में मिल रही है। हम बता दें कि पिछले सात दिनों में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.58 पैसे सस्ता हुआ है।

वहीं, आर्थिक शहर मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 8 पैसे सस्ता हुआ है जिसके बाद पेट्रोल की नई कीमत है 86.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 78.46 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती की गई थी।

वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल10 पैसे और डीजल 8 पैसे सस्ता हुआ था। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के बाद भारतीय तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा रही है।

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर
जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं।

कोटा में पेट्रोल डीजल के दाम

तारीख पेट्रोल के दाम कमी डीजल के दाम कमी
24-10-2018₹ 81.436₹ -0.093₹ 76.828₹ -0.004