कच्चे तेल की कीमत में गिरावट फिर भी पेट्रोल-डीजल में तेजी जारी

761

नई दिल्ली। इंटरनैशनल मार्केट में कच्चा तेल सस्ता हो रहा है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल जारी है। लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोल 5 पैसा प्रति लीटर और डीजल 12 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है। पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 27 पैसा प्रति लीटर और डीजल 38 पैसा प्रति लीटर महंगा हुआ है। इंटरनैशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव अभी 65.07 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।

8 जनवरी को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था। उससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ था। 31 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर था। जनवरी महीने में अब तक यह 87 पैसा महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर को डीजल का रेट 67.96 रुपये प्रति लीटर था। जनवरी महीने में अब तक यह 1.21 रुपया महंगा हो चुका है।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 76.01 रुपये और डीजल 69.17 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 81.60 रुपये और डीजल 72.54 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 78.59 रुपये और डीजल 71.54 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 78.98 रुपये और डीजल 73.10 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 77.04 रुपये और डीजल 69.45 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 75.24 रुपये और डीजल 67.98 रुपये प्रति लीटर है।