पर्यटकों के लिए चंबल नदी में बाेटिंग आज से, किशाेरपुरा एवं जवाहर सागर से हाेगा संचालन

0
415

कोटा। चंबल नदी में शुक्रवार से बाेटिंग शुरू हाेगी। रिजर्व की ओर से वर्क ऑर्डर के बाद प्राेसेस शुरू हाे गई है। मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की ओर से किशाेरपुरा, सीसीएफ ऑफिस और जवाहरसागर जेटी से कुल छह बाेट का संचालन हाेगा। रिजर्व की गाइड लाइन के अनुसार एक यात्री का एक घंटे का टिकट की राशि करीब 800 रुपए है।

रिजर्व में गराड़िया महादेव सैलानियाें के लिए खाेलने के बाद अब चंबल में बाेटिंग शुरू की जा रही है। किशाेरपुरा जेटी से गराड़िया महादेव तक चंबल के भंवरखाेह, कराइयाें के अलावा भालू, पैंथर, ओटर, मगरमच्छ, विभिन्न प्रजातियाें के पक्षी के अलावा रियासतकालीन शिकारगाह भी चंबल से देखने का माैका मिल सकेगा। वहीं, जवाहर सागर में आइलैंड एरिया में बाेटिंग कर सकेंगे।

वहीं, दूसरी ओर सैलानियाें के लिए किशाेरपुरा स्थित सीसीएफ जेटी तक पहुंचने के लिए विभाग की ओर से अभी तक साइनेज नहीं लगाए हैं, जिससे की उन्हें परेशानी हाेगी। रिजर्व के एसीएफ आरएस भंडारी ने बताया कि बाेटिंग के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। नियमानुसार शुक्रवार से बाेटिंग का संचालन कर सकते हैं।